Homeहरदोईसंडीला: चलती बस से गिरकर युवक की मौत

संडीला: चलती बस से गिरकर युवक की मौत

हरदोई :(संडीला) लखनऊ-हरदोई मार्ग पर गांव बम्हनाखेड़ा के पास बुधवार की सुबह चलती बस से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए लखनऊ लेकर जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हरदोई : CDO ने 13 एडीओ पंचायत का वेतन रोका

कस्बे के मोहल्ला इमलियाबाग निवासी अनिरुद्ध (35) बुधवार की सुबह हरदोई से प्राइवेट बस से संडीला जा रहा था। वह दरवाजे के पास खड़ा था। रास्ते में गांव बम्हनाखेड़ा के पास संतुलन बिगड़ने से वह चलती बस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हरदोई :CDO ने माडल फार्म के हास्टल का किया निरीक्षण,मिली गडबडी

बाद में जिला अस्पताल पहुंचे परिजन डॉक्टरों की सलाह पर उसे लखनऊ लेकर जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अनिरुद्ध की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अनिरुद्ध की शादी हो चुकी थी। उसके कोई संतान नहीं थी।

मंगलवार को हरदोई बहन के घर गया था। बुधवार को वहां से वापस आते वक्त यह हादसा हो गया। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना