Homeहरदोईयोग में प्रदेश के टाप टेन जिलों में हरदोई ने ने बनाई...

योग में प्रदेश के टाप टेन जिलों में हरदोई ने ने बनाई जगह

हरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में योग दिवस सप्ताह के लिए शासन ने लक्ष्य के सापेक्ष जिले में करीब दो गुनी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास कर रिकार्ड बना दिया। इसके चलते योग में जिले का प्रदेश में आठवें स्थान पर रहने के साथ टॉप टेन जिलों में नाम दर्ज हो गया है।

योग दिवस को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभा रहीं सीडीओ आकांक्षा राणा की ओर से चलाए गए जागरूकता एवं जन सहभागिता अभियान ने अमृत योग सप्ताह में रिकार्ड 13 लाख 44 हजार 553 लोगों ने योगाभ्यास किया। जबकि शासन ने जिले के लिए सात लाख लोगों के योग करने के लक्ष्य रखा गया था।

सीडीओ की जन सहभागिता एवं जागरूकता को लेकर चलाए गए अभियान के चलते लक्ष्य के सापेक्ष दो गुनी प्रगति होने के साथ ही जिला योग में टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया। प्रदेश में रायबरेली, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, आजमगढ़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद के बाद सर्वाधिक लोगों ने हरदोई में योगाभ्यास किया।

टॉप टेन जनपद

लक्ष्य 
रायबरेली 600000 2698793
गोरखपुर800000 2235184
लखीमपुर700000 1721011
प्रयागराज900000 1566794
आजमगढ800000 1530629
गौतम बुद्धनगर300000 1457955
गाजियाबाद800000 1417522
हरदोई 700000 1344553
सीतापुर800000 1185341
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें