हरदोई। मझिला पुलिस ने बाप-बेटे को अवैध असलहा बनाते हुए दबोच लिया। साथ ही उनके दो मददगारों को भी गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अवैध रायफल, अध-बने तमंचे, गैस सिलेंडर और असलहा बनाने के औजार भी बरामद किए हैं।
एसपी राजेश द्विवेदी ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि मझिला पुलिस उनके और एएसपी पश्चिमी व सीओ शाहाबाद के निर्देश पर छापामार कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उलनापुर ईंट-भट्टे के पीछे रमेश के खेत में पड़ी झोपड़ी से नाजायज असलहों के साथ चार शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार होने वालों में उलनापुर का ही रमेश यादव पुत्र हरीशचंद्र,उसका बेटा धीर सिंह उर्फ धीरेन्द्र, लोनार थाने के ठेहापुर के बृजेश पुत्र केदारनाथ और पुनीत पुत्र हरिदास शामिल हैं।
एसपी के मुताबिक इनके कब्जे से एक रायफल, आठ तमंचे, अधबने तमंचे, गैस सिलेंडर और असलहा बनाने के औज़ार भी बरामद किए गए हैं। इस छापामारी में मझिला के एसएचओ छोटे लाल, एसआई कमरुद्दीन खां, बृजेश द्विवेदी, हेड कांस्टेबिल मनीष मिश्रा, कांस्टेबिल करुणेश वर्मा, अभिन्न चौधरी, मुकुल पवार मनीष पटेल व प्रदीप राय शामिल रहे।
- यह भी पढ़ें :
- जिलाधिकारी ने कलेक्टेªट के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया
- जनपद में अलविदा की नमाज शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में अदा की गयीः-जिलाधिकारी
- मेदांता हॉस्पिटल की टीम द्वारा 2 दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर हुआ आयोजन