Homeहरदोईहरदोई: दिनदहाड़े मुनीम को बंधक बना लाखों की लूट

हरदोई: दिनदहाड़े मुनीम को बंधक बना लाखों की लूट

हरदोई : दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दुकान के मुनीम को बंधक बना लिया। तिजोरी में रखे लगभग दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लूट की घटना से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसी कैमरे की फुटेज देखी।

शहर के जिदपीर चौराहा से नघेटा रोड पर संजय गुप्ता की दाल और चावल की थोक की दुकान है। दुकान के ऊपर संजय गुप्ता परिवार सहित रहते हैं। बताया कि शुक्रवार दोपहर वह खाना खाने के लिए चले गए और दुकान पर मुनीम मुकेश बैठा था।

बाइक से तीन युवक दुकान पर आए और दाल का भाव पूछा। मुनीम ने जब तक भाव बताया, तब तक बाइक से उतरे बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और तमंचा लगा दिया। मुनीम के हाथ बांधकर दुकान के अंदर बने गोदाम में बंद कर दिया। बदमाशों ने तिजोरी में रखे लगभग दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

दुकान आए मुकेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। आसपास के दुकानदारों को लूट की भनक तक नहीं लग सकी। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि सीसी कैमरे से बदमाशों की पहचान की जा रही है। मुनीम मुकेश ने बताया कि तीनों बदमाश मुंह पर मास्क लगाए हुए थे।

 रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना