कछौना/हरदोई। कछौना पुलिस और सीओ बघौली की क्राइम टीम ने घेराबंदी करते हुए करीब 20 दिन पहले दिल्ली के शिव मंदिर पार्किंग से चोरी की गई होंडा अमेज कार को बरामद करते हुए उसे चोरी करने वाले चोर को भी दबोच लिया है। चोरी की गई कार को फर्ज़ी नंबर प्लेट लगा कर यहां बेचने के लिए लाया जा रहा था।
बताते है कि रविवार को कछौना पुलिस और सीओ बघौली की क्राइम टीम ने डबल नहर पुल पर घेराबंदी करते हुए होंडा अमेज कार जिस पर डीएल-10/ सीके/4794 की फर्ज़ी नंबर प्लेट लगाई गई थी,को बरामद कर उसे चोरी करने वाले शिवांशु त्रिपाठी पुत्र विनय त्रिपाठी निवासी आवास विकास कालोनी शहर हरदोई को गिरफ्तार किया है।
गाड़ी को गौसगंज रोड से कलौली की तरफ बेचने के लिए लाया जा रहा था। कार की चेसिस नंबर से पता चला कि दरअसल 20 दिन पहले होंडा अमेज कार नंबर डीएल-9 सी/एडब्ल्यू/6749 जो नई दिल्ली के मसूदपुर निवासी अनुभव त्रिपाठी पुत्र श्याम बाबू त्रिपाठी की थी, शिव मन्दिर पार्किंग से चोरी हुई थी।
पुलिस से पूछताछ में शिवांशु ने बताया कि उसने पकड़े जाने के डर से कार में फर्ज़ी नंबर प्लेट लगा रखी थी। उसे गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई पुष्कर वर्मा,हेड कांस्टेबिल रामबरन यादव, कांस्टेबिल हर्षेन्द्र बहादुर सिंह,सीओ बघौली की क्राइम टीम के हेड कांस्टेबिल सत्यप्रकाश सिंह, होरी लाल, राजेंद्र प्रसाद, अभिन्नदन सिंह, कांस्टेबिल राहुल वर्मा व सम्राट रघुवंशी शामिल रहे।
- यह भी पढ़ें :
- प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी के मंत्रियों के साथ की बैठक, मंत्रियों को दिया मिशन-2024 का मंत्र
- हरदोई: थानों पर रजिस्टर में दर्ज हो भूमि विवाद:पुलिस अधीक्षक