होमउत्तर प्रदेशचित्रकूट: मंदिर से चोरी मूर्तियों को चोर पत्र लिखकर लौटा गए, लिखा-सपने...

चित्रकूट: मंदिर से चोरी मूर्तियों को चोर पत्र लिखकर लौटा गए, लिखा-सपने में आते हैं भगवान, डर लगता है

spot_img

चित्रकूट: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के तरौंहा स्थित ऐतिहासिक बालाजी मंदिर से चोरी बेशकीमती 16 मूर्तियां चोर लौटा गए। प्राचीन 16 मूर्तियों में 14 मूर्तियां नाटकीय ढंग से महंत के आवास के पास पाई गईं। मूर्तियों के पास ही एक पत्र भी रखा मिला, जिसमें लिखा कि उन्हें रात में सपने आते हैं और डर के कारण वह सब मूर्तियां लौटा रहे हैं। महंत ने सभी मूर्तियों को कोतवाली में जमा कराया है।

बता दें कि नौ मई की रात को जिला मुख्यालय के तरौंहा स्थित बालाजी मंदिर से लाखों रुपये की प्राचीन मूर्तियां चोर चुरा ले गए थे। अज्ञात के खिलाफ महंत रामबालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महंत ने बताया कि उनके मानिकपुर जवाहर नगर स्थित आवास के पास रविवार की सुबह एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि वह सब मूर्तियां लौटा रहे हैं। एक बोरे में 14 मूर्तियां मिली हैं। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बालाजी मंदिर से पांच दिन पहले चोर बेशकीमती 16 मूर्तियां ले गए। महंत ने दी तहरीर में बताया था कि करीब तीन सौ वर्ष पुरानी अतिप्राचीन मूर्तियां चोरी हुई हैं। इसमें एक मूर्ति अष्टधातु की, तीन मूर्तियां तांबे की, चार मूर्तियां पीतल, छह मूर्तियां राधा कृष्ण और छह मूर्तियां शालिग्राम की थी। ये चांदी के गहने पहने थे।  

इस मामल में पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया था। लेकिन नटकीय ढ़ग से चोरों ने मूर्तियां लौटा दीं। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

ads e1652526414682
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें