Homeहरदोईहरदोई: कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या

हरदोई: कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या

हरदोई। आवारागर्दी करने से टोका-टाकी करने से नाराज कलयुगी पुत्र ने विधवा मां की अंगौछे से गला घोट कर हत्या कर दी। बीच शहर में हुई इस घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबू सिंह पत्रकार वाली गली में गुरुवार की दोपहर सुमित ने अपनी विधवा पूनम की अंगौछे से गला घोटकर हत्या कर दी।

मृतका के परिजनों ने बताया कि सुमित आवारागर्दी किया करता था। जिस पर उसकी मां टोका टाकी करती थी ।दो दिन से वह घर से कहीं गायब था। गुरुवार की दोपहर जब वह घर आया तो उसकी मां ने इस हरकत पर आपत्ति दर्ज करते हुए उसे डांट दिया। मां की डांट से वह इतना क्रोधित हो गया कि अंगौछे से माँ का गला घोट दिया।

देखते ही देखते मां की सांसे रुक गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए बीच शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया घटनास्थल पर मोहल्ले वास पास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना