होमहरदोईवीडियो मिक्सिंग कलर लैब में लगी आग,लाखों के नुकसान का अनुमान

वीडियो मिक्सिंग कलर लैब में लगी आग,लाखों के नुकसान का अनुमान

spot_img

हरदोई। नगर पालिका परिसर में वीडियो मिक्सिंग कलर लैब में अचानक आग लगने से वहां भगदड़ मच गई। पूरे इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया। पहले तो वहां के दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार गई। इसके बाद वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

कोतवाली शहर में नगर पालिका परिषद परिसर में दुकानें हैं। वहीं आदर्श सिंह की वीडियो मिक्सिंग लैब है। जिसमे वीडियो मिक्सिंग ड्रोन कैमरे और फोटो आदि का काम होता है। गुरुवार को वहां अचानक आग लग गयी। आग लगने से वहां हर तरफ धुंआ ही धुआं फैलने से लोगों में भगदड़ मच गई। आदर्श सिंह के मुताबिक बिजली के मीटर के पास तारों में आग लग गयी। पलक झपकते ही आग की लपटों ने समूची दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी आग काबू में नहीं हुई। इसके बाद वहां पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।आदर्श सिंह के मुताबिक हादसे में लगभग 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली शहर के एसएचओ बृजेश मिश्रा ने बताया है कि इसका पता होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें