होमहरदोईहरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी और संडीला को कायाकल्प अवार्ड

हरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी और संडीला को कायाकल्प अवार्ड

spot_img

हरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी और संडीला को साल 2021-22 के कायाकल्प अवार्ड के लिए चुना गया है। इसके तहत इन सीएचसी को एक-एक लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। इसके साथ ही ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भरावन को क्वालिटी एश्योरेंस के तहत जिले में प्रथम पुरस्कार मिला है।

ग्रामीण पीएचसी भमना खेड़ा, कोथावाँ और सुरसा को सांत्वना पुरस्कार

कायाकल्प अवार्ड के रूप में ग्रामीण पीएचसी को 2 लाख रुपये तथा ग्रामीण पीएचसी भमना खेड़ा, कोथावाँ और सुरसा को 50-50 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओम प्रकाश तिवारी ने दी।

ग्रामीण पीएचसी भरावन क्वालिटी एश्योरेंस में जिले में रही अव्वल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया-प्रदेश में कई सालों से से क्वालिटी एश्योरेन्स के तहत कायाकल्प अवार्ड दिया जा रहा है। इस पुरस्कार के लिए इन पीएचसी के समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों को भी इनसे सीख लेते हुए पुरस्कार के लिए प्रयास करने चाहिए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कायाकल्प पुरस्कार के लिए प्रदेश की 265 सीएचसी और 361 ग्रामीण पीएचसी की सूची जारी की है। कायाकल्प इस श्रेणी में पुरस्कार पाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर सात बिन्दुओं-चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, स्वास्थ्य सुविधा परिसर में सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, हाइजिन प्रमोशन, स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी के बाहर भी सफाई, सेनिटाइजेशन, संक्रमण प्रबंधन, ईको प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर जाँच टीम के द्वारा अंक दिए जाते हैं।

सर्वाधिक स्कोर हासिल करने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को इसके तहत पुरस्कृत किया जाता है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें