Homeहरदोईहरदोई: भगवान ने नृसिंह अवतार लेकर इसी पावन भूमि पर हिरण्यकश्यप का...

हरदोई: भगवान ने नृसिंह अवतार लेकर इसी पावन भूमि पर हिरण्यकश्यप का वध किया था

हरदोई/प्रहलाद नगरी: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब सवा सौ किलोमीटर की दूरी पर बसा हरदोई यूँ तो अन्य शहरों की तरह एक जिला और एक शहर है, लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से हरदोई का कद काफी बढ़ जाता है।

जब हिरण्यकश्यप का जिक्र आता है तो लोग भक्त प्रह्लाद को भी श्रद्धा के साथ याद करते हैं,और इसी के साथ हरदोई को भी याद किया जाता है। क्योंकि इसी हरदोई जिसे कालांतर में हरिद्रोही के नाम से पुकारा जाता था वह कभी हिरण्यकश्यप की राजधानी हुआ करती थी।

हिरण्यकश्यप का ईश्वर के प्रति दुराभाव और उसके पुत्र के पूरे समर्पण की कहानी की गवाह है यहां की मिट्टी। आतंक जब बढ़ा तो भक्त के विश्वास को हकीकत में बदलने के लिए भगवान ने यहीं नृसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप को उसके कर्मो का फल दिया था।

vlcsnap 2022 11 11 18h47m50s746 min

हरदोई प्रह्लाद कुंड आज भी आकर्षण का केंद्र है

भक्त प्रह्लाद के समर्पण और विश्वास को आज भी लोग यहां महसूस करते हैं। यहाँ बना प्रह्लाद कुंड आज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिले के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जीर्ण शीर्ण हालात में पड़े प्रह्लाद कुंड का न सिर्फ जीर्णोद्धार कराया बल्कि आसपास जिलों में एक पहचान भी दिलाई।

प्रहलाद कुण्ड का विहंगम दृश्य

प्रह्लाद कुंड केवल एक कुंड या स्थल न होकर आस्था का प्रतीक भी है,यहां पहुँचकर आस्थावान लोगों की आस्था और प्रबल हो जाती है कि ईश्वर के प्रति अगर आपका पूर्ण समर्पण हो तो भगवान कभी भी और कहीं भी किसी रूप में आपकी मदद को आ सकते हैं। जैसे भक्त प्रह्लाद की मदद को नृसिंह अवतार  के रूप में आए थे।

आज की पीढ़ी शायद यह भूल चुकी थी कि भक्त प्रह्लाद की स्मृतियां संजोए कोई प्रह्लाद कुंड भी है और उनके हरदोई का बहुत ही गौरवपूर्ण इतिहास भी है । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज की पीढ़ी को उस गौरवपूर्ण इतिहास एवम प्रह्लाद नगरी यानि हरदोई से फिर से रूबरू कराया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना