Home हरदोई जिला अस्पताल: शराब के नशे में धुत कर्मचारी ने डॉक्टर के साथ...

जिला अस्पताल: शराब के नशे में धुत कर्मचारी ने डॉक्टर के साथ की अभद्रता

हरदोई। जिला अस्पताल के हड्डी वार्ड में बुधवार रात शराब के नशे में एक कर्मचारी ने डॉक्टर के साथ अभद्रता की। जिसके बाद डॉक्टर और उस कर्मचारी के बीच काफी कहासुनी हो गई. जिसके बाद डॉक्टर ने सीएमएस से शिकायत की। वहीं सुनने में यह भी आ रहा है कि अस्पताल प्रशासन शराबी कर्मचारी पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है। जिससे डॉक्टरों में गुस्सा है।

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. शेर सिंह की बुधवार रात इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी थी। डॉक्टर ने बताया कि हड्डी वार्ड से एक मरीज की तबीयत खराब होने की सूचना आई। वह मरीज का हाल जानने वार्ड में पहुंचे। जहां पर तैनात एमटीडब्लू से मरीज के बारे में पूछने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: हरदोई: कार में डालकर किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस में शिकायत पर किशोरी के पिता की पिटाई

एमटीडब्लू कर्मचारी शराब के नशे में धुत था। टोकते ही वह डॉक्टर से अभद्रता करने लगा। काफी देर कहासुनी होने पर भी वह शांत नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टर ने कर्मचारी की शिकायत सीएमएस से की।

गुरुवार को अस्पताल पहुंची मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने डॉक्टर व कर्मचारी को बुलाया। कर्मचारी को रात ड्यूटी हटाकर दिन में करने का आश्वासन देकर लीपापोती कर दी।

वहीँ अस्पताल प्रशासन की इस कार्यशैली से डॉक्टरों में नाराजगी है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता ने बताया कि कर्मचारी से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...