होमहरदोईगम्भीर डेंगू मरीजों के जिला अस्पताल मे 20 और हर ब्लॉक पर...

गम्भीर डेंगू मरीजों के जिला अस्पताल मे 20 और हर ब्लॉक पर 5-5 बेड किये गये आरक्षित

spot_img

हरदोई: जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा 115 एलाईजा जांच में पाये 12 डेंगू मरीज पाए गये जिसके बाद आजाद नगर, न्यू सिविल लाईन, वेट गंज, सुभाष नगर, नवीपुरवा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सोर्स रिडक्सन एवं मच्छर रोधी औषधि का छिडकाव कार्य किया गया।

कुल 640 घरों में भ्रमण कर सोर्स रिडक्सन का कार्य किया गया। जिनमें से 7 घरों के अन्दर मच्छर का लार्वा पाया गया. जिस पर भवन मालिकों को चेतावनी नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त मलेरिया की कुल 729 जांच में से कुल 05 मलेरिया के मरीज पाये गये है जोकि अलग अलग क्षेत्रों के है जिनका उपचार किया जा रहा है।

गम्भीर डेंगू रोगियों को भर्ती किये जाने हेतु जिला अस्पताल में 20 बेड एवं प्रत्येक ब्लाक पर 5-5 बेड आरक्षित किये गये है। एवं समस्त आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें