होमहरदोईजिलाधिकारी ने करी जल जीवन मिशन की बैठक कहा कनेक्शनों की संख्या...

जिलाधिकारी ने करी जल जीवन मिशन की बैठक कहा कनेक्शनों की संख्या को बढ़ाया जाए

हरदोई;आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि डीपीआर को अंतिम रूप देते हुए कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। साथ ही कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कनेक्शनों की संख्या को बढ़ाया जाए। आवश्यकता होने पर अधिक लोग लगाकर कार्य कराया जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता को प्रतिदिन कनेक्शनों की संख्या की प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश का बड़ा बयान कहा, महिला उत्पीड़न, यौन शोषण तथा दलित उत्पीड़न के 90 फ़ीसदी मामले फर्जी हैं

उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि संबंधी मामलों का उपजिलाधिकारियों के साथ समन्वय कर समाधान किया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी ऐसे मामलों में ग्राम प्रधानों से बात करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम ए के त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें