Homeहरदोईहरदोई: 15 नवम्बर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करायें:- जिलाधिकारी

हरदोई: 15 नवम्बर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करायें:- जिलाधिकारी

हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़कों को तय समय सीमा 15 नवंबर के अंतर्गत गड्ढा मुक्त किया जाए।

नवनिर्माण श्रेणी की सड़कों पर तेजी से कार्य किया जाए। एई जिला पंचायत से सड़कों के सर्वे की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए तेजी से सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि गड्ढा मुक्त के कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा अभियान की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, समस्त अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, जिला गन्ना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना