हरदोई : नगर क्षेत्र में स्थित अलका ब्रेड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और अचानक फैक्ट्री में आग लगने के चलते कुछ कर्मचारियों के भी फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।
ब्रेड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंच गई है और आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है जिससे अब फैक्ट्री मालिकों ने राहत की सांस ली ।
यह भी पढ़े : ट्रक में करंट आने से चालक की मौत-हरियावां चीनी मिल के बाहर हुआ हादसा
फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है और शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात निकलकर सामने आ रही है। बतातें चलें कि शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में अलका ब्रेड फैक्ट्री स्थित है जोकि आग लगने के कारण पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।