HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में अधिवक्ताओं की 15 दिन की हड़ताल, जाने पूरा मामला

Hardoi News: हरदोई में अधिवक्ताओं की 15 दिन की हड़ताल, जाने पूरा मामला

Hardoi News: हरदोई में अधिवक्ताओं ने 15 दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल 30 जुलाई को वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मल्होत्रा की गोली मारकर हत्या के विरोध में की गई है। पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दो आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रही है।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने भी इस गंभीर मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बार एसोसिएशन की आम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक फरार आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते और बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

इसके अलावा, अधिवक्ताओं ने मांग की है कि मुख्य आरोपियों पर रासुका, गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अधिवक्ता संघ संघर्ष को और तेज करेगा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण दत्त शुक्ला टुल्लू बाबू ने कहा कि पुलिस ने शुरुआत में तेजी दिखाई थी और 6 अगस्त तक कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन तब से फरार दोनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस असफल रही है और अब मामले में ढिलाई बरती जा रही है।

अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल और जिला प्रशासन से 50-50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई है। अधिवक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर प्रशासन और बार काउंसिल 15 दिन की अवधि के भीतर उनकी मांगों को मान लेते हैं, तो हड़ताल को पहले भी समाप्त किया जा सकता है। इस मुद्दे पर एक कमेटी भी गठित की जाएगी जो आगे की रणनीति तय करेगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना