Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे 19 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को आखिरकार सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह द्वारा आदेश जारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
नोटिस के बावजूद नहीं मिला जवाब
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, इन शिक्षकों को कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन किसी ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब शिक्षक स्कूल नहीं लौटे, तो विभाग ने उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का फैसला लिया।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
लंबे समय से नहीं कर रहे थे ड्यूटी
सूत्रों के मुताबिक, बर्खास्त किए गए शिक्षक लंबे समय से स्कूल नहीं जा रहे थे और उन्होंने विभाग द्वारा भेजे गए कई नोटिसों को नजरअंदाज किया। उनकी गैरहाजिरी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह कड़ा निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अन्य शिक्षकों को भी चेतावनी दी है कि स्कूलों में अनुशासनहीनता और लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई शिक्षक बिना अनुमति के लगातार अनुपस्थित रहता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: आरआरसी निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, 2 प्रधानों को किया तलब
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास