Hardoi News: हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 26 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
संडीला पुलिस ने दो अभियुक्तों, शमीम पुत्र हामिद अली और मुलायम पुत्र ग्यारी, दोनों निवासी ग्राम हकीमखेड़ा, संडीला, को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 12 बोर के दो अवैध तमंचे, 12 बोर के दो जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।
गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते समय अभियुक्त मुलायम गिरकर घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के खिलाफ संडीला थाना में मु0अ0सं0 298/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: दुष्कर्म और अपहरण के 2 आरोपी गिरफ्तार
- Hardoi News: ससुराल वालों ने दामाद को बेरहमी पीटा
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स