HomeहरदोईHardoi News: संडीला पुलिस ने अवैध शस्त्रों के साथ 2 अभियुक्तों को...

Hardoi News: संडीला पुलिस ने अवैध शस्त्रों के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 26 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

संडीला पुलिस ने दो अभियुक्तों, शमीम पुत्र हामिद अली और मुलायम पुत्र ग्यारी, दोनों निवासी ग्राम हकीमखेड़ा, संडीला, को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 12 बोर के दो अवैध तमंचे, 12 बोर के दो जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते समय अभियुक्त मुलायम गिरकर घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के खिलाफ संडीला थाना में मु0अ0सं0 298/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना