होमहरदोईहरदोई न्यूज़ : 56 परिषदीय विद्यालयों को मिली स्वच्छता में 5 स्टार

हरदोई न्यूज़ : 56 परिषदीय विद्यालयों को मिली स्वच्छता में 5 स्टार

spot_img

हरदोई। जिले में 56 परिषदीय विद्यालयों ने स्वच्छता के लिए 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाकर 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है। कछौना ब्लॉक के सबसे ज्यादा विद्यालय इस रेटिंग में शामिल हुए हैं। एक हजार से ज्यादा विद्यालयों को फोर स्टार रेटिंग मिली है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत विद्यालयों में साफ-सफाई के मूल्यांकन के आधार पर रेटिंग दी गई है। इस योजना में जिले के 2 हजार 777 परिषदीय विद्यालयों ने आवेदन किया था।

90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले विद्यालयों को फाइव स्टार और 75 से 89 फीसदी अंक पाने वाले परिषदीय विद्यालयों को फोर स्टार की श्रेणी में रखा गया है। कछौना ब्लॉक में 8 विद्यालयों ने फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त की है। माधौगंज ब्लॉक के छह विद्यालयों को फाइव स्टार मिले हैं।

इसी प्रकार शाहाबाद ब्लॉक में चार, संडीला में चार, पिहानी में चार, सांडी में चार, हरपालपुर में चार, टोडरपुर, बावन और भरखनी में तीन-तीन, टड़ियावां, सुरसा, नगर क्षेत्र और मल्लावां में दो-दो, बिलग्राम, अहिरोरी और कोथावां में एक-एक विद्यालय फाइव स्टार में शामिल हैं।

एआरपी करेंगे परिषदीय विद्यालयों का सत्यापन

शिक्षा विभाग ने एआरपी को जिले के फाइव और फोर स्टार विद्यालयों के सत्यापन के लिए लगाया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को जिला स्तर पर कुल 38 पुरस्कार दिए जाने हैं। इसमें ओवरआल स्कोर में आठ पुरस्कार व सब कैटेगिरी में 30 पुरस्कार दिए जाएंगे।

ads 1

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें