Homeहरदोईहरदोई न्यूज़ : 13 वाहन सीज, दर्जनों का हुआ चालान

हरदोई न्यूज़ : 13 वाहन सीज, दर्जनों का हुआ चालान

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र में बुधवार को बिना फिटनेस और परमिट के सवारियां ढो रहा टेंपो हादसे का शिकार हो गया था। इसमें तीन की मौत और नौ लोग घायल हो गए। इसे संज्ञान में लेते हुए गुरुवार को एआरटीओ ने कई थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की। इसमें 13 वाहनों को सीज करते हुए 38 का चालान कर दिया।

एआरटीओ प्रवर्तन दयाशंकर ने गुरुवार को बिलग्राम, सांडी, हरपालपुर, लोनार में बिना फिटनेस, परमिट, प्रदूषण और बीमा के सवारियां ढोने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 51 टेंपो और टैक्सी में तमाम तरह की खामियां मिलीं। इसके चलते सभी चालकों को खामियां दूर कराने के बाद ही वाहन चलाने के निर्देश दिए गए।

एआरटीओ ने बताया कि बिलग्राम थाना क्षेत्र में एक, सांडी थाना क्षेत्र में दो, हरपालपुर थाना क्षेत्र में आठ और लोनार थाना क्षेत्र में दो वाहन सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं। इसके अलावा 38 का चालान कर दिया।

एआरटीओ कहा कि चालकों को चेतावनी दी है कि वह अपने वाहनों का फिटनेस, बीमा, प्रदूषण आदि सही कराने के बाद ही चलाएं। कहा कि डग्गामार वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाएंगे।

ads 1
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना