HomeहरदोईHardoi News: एडवोकेट हत्याकांड: 25 हजार का इनामी शातिर मुठभेड़ के बाद...

Hardoi News: एडवोकेट हत्याकांड: 25 हजार का इनामी शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई में अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा हत्याकांड से जुड़े 25 हजार रुपये के इनामी शातिर आरोपी को पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी रामू महावत ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन भागते समय गिरने से उसका पैर टूट गया। पुलिस ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

इस गिरफ्तारी के साथ ही अधिवक्ता हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हत्याकांड में यह आठवीं और अंतिम गिरफ्तारी है। इस घटनाक्रम के बाद संभावना जताई जा रही है कि 13 अगस्त से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल अब समाप्त हो सकती है।



30 जुलाई को हरदोई के सिनेमा चौराहे के पास स्थित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के घर में दो युवक क्लाइंट बनकर आए और उनके दफ्तर में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य शूटर राम सेवक, राजवीर और नीरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

रामू महावत, जिसने मुख्य शूटर राम सेवक की मुलाकात साजिशकर्ताओं से करवाई थी, फरार था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने रद्धेपुरवा के पास निर्माणाधीन बाईपास के पास रामू महावत को घेर लिया। पुलिस को देखते ही रामू ने फायरिंग की और भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार रामू महावत पर पहले से 17 मुकदमे दर्ज हैं। उसने ही सुपारी लेकर शूटर को अरेंज कर अधिवक्ता की हत्या कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें