Hardoi News : बीएसए पर आजाद अधिकार सेना द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एक दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। सेना की शिकायत में धन उगाही, नियुक्तियों में धांधली, और एरियर भुगतान न करने जैसे कई गंभीर आरोप शामिल हैं।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और अन्य सदस्यों ने कुछ दिनों पहले एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य लोक सेवकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग भी की गई थी।
यह भी पढ़ें – ट्रेन में युवक को थप्पड़ मारने वाला दीवान निलंबित
इस शिकायत में शामिल 13 बिंदुओं की जांच के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी और वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग द्विवेदी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। जांच समिति को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे ज्ञापन में उल्लिखित सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर अपनी रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करें।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें – विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर