HomeहरदोईHardoi News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में बीजेपी मंत्री...

Hardoi News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में बीजेपी मंत्री और विधायक का प्रदर्शन

Hardoi News: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु और रामपाल वर्मा ने आज भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद, उन्होंने जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा।

नैमिष से आए संतोष दास ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के किसी भी कोने में हिंदुओं को अपमानित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे धैर्य की परीक्षा न ली जाए, हम शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र भी रखते हैं।



यह भी पढ़ें – Hardoi News: बीएसए पर लगे आरोपों की होगी जांच

मंत्री रजनी तिवारी ने की हिंदुओं पर बर्बरता की निंदा

उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जो बर्बरता हो रही है, वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने बताया कि आज भारी जनसमूह ने विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। प्रदर्शनकारी गांधी मैदान से नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा होते हुए पुनः गांधी मैदान लौटे।

इस कार्यक्रम में प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, विधायक आशीष कुमार सिंह आशु, विधायक रामपाल वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और अन्य कई प्रदर्शनकारी शामिल रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें – विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें