HomeहरदोईHardoi News: पूर्व छात्र मिलन समारोह: जवाहर नवोदय विद्यालय मात्र एक विद्यालय...

Hardoi News: पूर्व छात्र मिलन समारोह: जवाहर नवोदय विद्यालय मात्र एक विद्यालय नही है बल्कि परिवार है

हरदोई: आज जवाहर नवोदय विद्यालय पिहानी हरदोई में पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट का स्वागत किया गया।

पूर्व छात्रों ने दोपहर के भोजन के दौरान पुराने साथियों के साथ अपनी यादों को ताजा किया। भोजन के उपरान्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक व अन्य सेवाओं से जुड़े पूर्व छात्रों से कैरियर संबंधी प्रश्न पूछे जिनका पूर्व छात्रों ने जवाब दिया।



कालेज के प्रधानाचार्य पीके शुक्ला ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय मात्र एक विद्यालय नही है बल्कि एक परिवार है। यहाँ से पढ़कर निकलने वाले छात्र सदैव नवोदय से अपना एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं।

इस अवसर पर पूर्व छात्रों में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व नायब तहसीलदार मनीष सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें