HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया बाबा श्याम का...

Hardoi News: हरदोई में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया बाबा श्याम का जन्मोत्सव

Hardoi News: हरदोई में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। इस खास मौके पर शहर भर के लोग सड़कों पर झूमते और गाते हुए दिखे। बाबा श्याम के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां लाइटिंग और डीजे का विशेष इंतजाम किया गया था। बाबा श्याम के जन्मोत्सव में भारी भीड़ उमड़ी, जो बाबा के रंग में सराबोर होकर आनंद में झूम रही थी।

शहर के रेलवगंज स्थित बाबा श्याम मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और यातायात नियंत्रण के लिए रूट डाइवर्जन भी किया गया। जन्मोत्सव की तैयारियाँ पहले दिन से ही जारी थीं, और शाम होते ही मंदिर में विशेष रौनक देखने को मिली। भक्त बाबा के भजनों पर झूमते और गाते नजर आए, और रात को शानदार आतिशबाजी ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।

पाली कस्बे में भी बाबा श्याम का जन्मदिन पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। रामलीला गेट के पास एक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपनी आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर पाली चौराहे पर रात में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया। बाबा श्याम के भजनों और कीर्तनों से माहौल भक्ति से भर उठा।

इस विशेष आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख श्रद्धालुओं और भक्तों की उपस्थिति रही, और पूरे कस्बे में जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना