Hardoi News: हरदोई में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया। इस खास मौके पर शहर भर के लोग सड़कों पर झूमते और गाते हुए दिखे। बाबा श्याम के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था, जहां लाइटिंग और डीजे का विशेष इंतजाम किया गया था। बाबा श्याम के जन्मोत्सव में भारी भीड़ उमड़ी, जो बाबा के रंग में सराबोर होकर आनंद में झूम रही थी।
शहर के रेलवगंज स्थित बाबा श्याम मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी और यातायात नियंत्रण के लिए रूट डाइवर्जन भी किया गया। जन्मोत्सव की तैयारियाँ पहले दिन से ही जारी थीं, और शाम होते ही मंदिर में विशेष रौनक देखने को मिली। भक्त बाबा के भजनों पर झूमते और गाते नजर आए, और रात को शानदार आतिशबाजी ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
पाली कस्बे में भी बाबा श्याम का जन्मदिन पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। रामलीला गेट के पास एक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपनी आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर पाली चौराहे पर रात में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया। बाबा श्याम के भजनों और कीर्तनों से माहौल भक्ति से भर उठा।
इस विशेष आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख श्रद्धालुओं और भक्तों की उपस्थिति रही, और पूरे कस्बे में जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में गिरी
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार