सांडी/हरदोई: बरात ले जाने से तीन दिन पहले दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर घर आ गया। जानकारी होने पर लड़की पक्ष ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर जेवर व उपहार वापस दिलाने की मांग की। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीम नगर निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को थाने मेें दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी बहन की शादी सांडी थाने के ग्राम चचरापुर निवासी एक युवक के साथ तय की थी।
लड़का लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है। शादी से पहले के सभी कार्यक्रम संपन्न हो गए थे। 9 जून को बरात आने वाली थी। बरातियों की खातिरदारी के लिए हलवाई, टेंट के अलावा दान दहेज भी खरीद चुके थे। शादी से तीन पहले लड़का अपने मालिक की बेटी को लेकर फरार हो गया।
प्रेमिका से शादी कर वह अपने गांव आ गया। एसओ बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- UP में IAS अधिकारियों के ट्रान्सफर, नौ जिला के डीएम बदले
- Nupur Sharma: सिर्फ निलंबित करने से काम नहीं चलेगा, कानूनी कार्रवाई करे भाजपा: मायावती
- Unnav News: सड़क हादसे में स्कूटी सवार 2 सगी बहनों की दर्दनाक मौत