HomeहरदोईHardoi News: साली की बारात में जीजा की पिटाई

Hardoi News: साली की बारात में जीजा की पिटाई

बेहंदर/हरदोई: कासिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में साली की शादी में आए जीजा की डीजे पर पिटाई कर दी गई। गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

उन्नाव के थाना फत्तेपुर चौरासी के ग्राम उगू निवासी मुंशी लाल की ससुराल कासिमपुर थाने के नरियारी गांव में है। सोमवार की रात उसकी साली की बरात आई थी। वह भी परिवार के साथ शादी में शामिल होने आया था। मुंशीलाल केे मुताबिक दरवाजे पर डीजे बज रहा था। उस पर गांव निवासी बबलू, छविनाथ, पृथ्वी बार-बार गाना बदलवा रहे थे। मुंशीलाल ने गाना बदलने से मना किया, तो विवाद हो गया।

जिसमें तीनों युवकों ने मिलकर मुंशी लाल की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। दरवाजे पर शोर होने की सूचना पर परिजन मौके पर आ गए। इस बीच हमलावर मौके से भाग गए। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। एसओ हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना