Hardoi News: हरदोई जिले के अहिरोरी विकासखंड स्थित कम्पोजिट विद्यालय लोधी में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बुधवार को औचक निरीक्षण कर विद्यालय की शैक्षिक स्थिति एवं बुनियादी सुविधाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षाओं की साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति और मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का विस्तार से जायज़ा लिया।
छात्रों से पूछे सामान्य ज्ञान के प्रश्न
सीडीओ ने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को परखने के लिए उनसे सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अधिकांश छात्रों ने संतोषजनक रूप से दिया। विद्यालय में कुल 228 नामांकित बच्चों में से 150 छात्र उपस्थित पाए गए, वहीं तैनात 13 शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक सभी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान रसोईघर में मीनू के अनुसार सब्जीयुक्त दाल और चावल तैयार किया जा रहा था। सीडीओ ने रसोइयों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित ड्रेस कोड में ही विद्यालय में उपस्थित हों।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
- Hardoi News: पत्नी के कहने पर जहर खाकर पति ने दे दी जान, वजह जानकर
12 छात्रों पर एक शिक्षक
सीडीओ ने इस पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि लगभग 12 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती है, जो कि आदर्श स्थिति मानी जाती है, इसलिए विद्यालय में शिक्षा का स्तर अत्यधिक उत्कृष्ट होना चाहिए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों की शैक्षिक स्तर की मैपिंग की जाए और जहां आवश्यकता हो, वहां रेमेडियल क्लासेस शुरू कराई जाएं ताकि सभी लक्षित कक्षाएं निपुण भारत योजना के मानकों पर खरी उतरें।
विद्यालय को बनाया जाए आदर्श मॉडल
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह विद्यालय लखनऊ-हरदोई मुख्य मार्ग पर स्थित है, इसलिए इसकी निगरानी नियमित की जाए और इसे आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए, जिससे यह अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा बन सके। साथ ही, उन्होंने विद्यालय भवन की रंगाई में मानक रंग कोड (सफेद रंग के साथ हरे और लाल पट्टी) का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान सिंह यादव, डीसी एमडीएम मयंक त्रिपाठी, और इंचार्ज प्रधानाध्यापक डालचंद्र अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय







