Hardoi News: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में छह नवंबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद आखिरकार पुलिस ने सख्ती दिखाई है। हादसे के बाद एक दिन तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन आठ नवंबर को एसपी नीरज जादौन की सख्त हिदायत के बाद जिलेभर में जांच अभियान तेज कर दिया गया।
तीन दिनों में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जांच करते हुए 1229 वाहनों का चालान किया और 16,04,000 रुपये का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही, 267 वाहनों को भी सीज कर दिया गया है। गौरतलब है कि बिल्हौर-कटरा राज्य राजमार्ग पर हुए इस हादसे में 11 लोगों की जान गई थी, जबकि क्षमता से अधिक यात्री होने की वजह से हादसा गंभीर बन गया था।
यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार के अनुसार, आठ नवंबर को 455 वाहनों का चालान कर 4,65,000 रुपये का जुर्माना किया गया और 93 वाहन सीज किए गए। नौ नवंबर को 412 वाहनों का चालान कर 6,27,000 रुपये का जुर्माना और 28 वाहन सीज किए गए।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
वहीं, रविवार को 362 वाहनों का चालान कर 5,12,000 रुपये जुर्माना लगाया गया और 46 वाहन सीज किए गए। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
इस कार्रवाई से पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में गिरी
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार