Hardoi News: हरदोई में 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना ने मृतक के परिवार में कोहराम मचा हैं।
सूत्रों के अनुसार, टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायनपुर ग्रंट के गांव भुड़िया में नरेंद्र वर्मा के पुत्र आकाश ने बीती रात खाना खाकर घर में सोने चला गया था। सुबह जब परिवार वालों की नींद खुली, तो वे आकाश को छप्पर में रस्सी से फांसी पर लटका हुआ पाए। यह देखकर परिवार में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
परिवार वालों के अनुसार, आकाश का किसी से कोई विवाद नहीं था और उन्हें नहीं पता कि उसने आत्महत्या क्यों की। आकाश दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था और गांव में ही मेहनत-मजदूरी करता था।
थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में पति ने पत्नी की काटी नाक, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत