HomeहरदोईHardoi News: 7 दिन से लापता बुजुर्ग का शव रेलवे क्रासिंग के...

Hardoi News: 7 दिन से लापता बुजुर्ग का शव रेलवे क्रासिंग के किनारे मिला

Hardoi News: हरदोई में शनिवार को एक बुजुर्ग का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान जुगराजपुर जरौआ निवासी 80 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह के रूप में की गई, जो पेशे से अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह के पिता थे। कृष्ण कुमार सिंह 11 अगस्त से लापता थे, और उनके परिवार ने काफी खोजबीन के बावजूद उन्हें कहीं नहीं पाया।

शनिवार को बेनीगंज रेलवे क्रासिंग पर स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग का शव देखा, जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में मौजूद अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह के कुछ रिश्तेदारों ने शव की पहचान की और परिवार को इसकी सूचना दी।



कृष्ण कुमार सिंह के परिवार में उनकी पत्नी शांति देवी और चार बेटे, विनोद सिंह, भानु प्रताप सिंह, चन्द्रभान सिंह, और अजय प्रताप सिंह हैं। घटना के बाद से इलाके में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें