Hardoi News: हरदोई में शनिवार को एक बुजुर्ग का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान जुगराजपुर जरौआ निवासी 80 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह के रूप में की गई, जो पेशे से अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह के पिता थे। कृष्ण कुमार सिंह 11 अगस्त से लापता थे, और उनके परिवार ने काफी खोजबीन के बावजूद उन्हें कहीं नहीं पाया।
शनिवार को बेनीगंज रेलवे क्रासिंग पर स्थानीय लोगों ने एक बुजुर्ग का शव देखा, जिससे मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में मौजूद अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह के कुछ रिश्तेदारों ने शव की पहचान की और परिवार को इसकी सूचना दी।
कृष्ण कुमार सिंह के परिवार में उनकी पत्नी शांति देवी और चार बेटे, विनोद सिंह, भानु प्रताप सिंह, चन्द्रभान सिंह, और अजय प्रताप सिंह हैं। घटना के बाद से इलाके में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पड़ोसी ने किशोर के साथ किया कुकर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Hardoi News: प्रेमी संग फरार 4 बच्चों की मां, पति ने भी की आत्महत्या
- Hardoi News : भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vinesh Phogat Biography: विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर