HomeहरदोईHardoi News: डीएम को धान काटते देख किसान हुए हैरान, जाने पूरा...

Hardoi News: डीएम को धान काटते देख किसान हुए हैरान, जाने पूरा मामला

Hardoi News: विकास खंड सुरसा के ग्राम भदैचा में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 254 के 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज क्षेत्र में स्वयं अपने हाथों से धान की कटाई की। इस कदम से न केवल किसानों में उत्साह का संचार हुआ, बल्कि उत्पादन और उत्पादकता के आंकलन के लिए सटीक आंकड़े भी जुटाए गए।

जिलाधिकारी द्वारा की गई इस पहल को देखकर वहां मौजूद किसान काफी प्रभावित हुए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों, मुलायम और बटाईदार हरिश्चन्द्र से संवाद भी किया और उनसे धान की खेती के उनके अनुभवों को समझा। किसानों के साथ हुए इस संवाद से उनकी समस्याओं और उनके विचारों को सुनने का अवसर भी मिला।

कटाई के बाद धान की उपज का आंकलन किया गया, जिसमें 70 कुन्तल प्रति हेक्टेयर की उत्पादकता दर्ज की गई। इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला, अपर सांख्यिकी अधिकारी अभय वर्मा, तथा संबंधित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भी मौजूद थे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना