HomeहरदोईHardoi News: जिलाधिकारी ने जन सुनवाई में सुनी 115 शिकायतें, दिए त्वरित...

Hardoi News: जिलाधिकारी ने जन सुनवाई में सुनी 115 शिकायतें, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

हरदोई, 15 अक्टूबर 2025।
Hardoi News: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जन सुनवाई में आज कुल 115 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से कई पर मौके पर ही कार्रवाई करते हुए राहत दी गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके।

जन सुनवाई के दौरान एक निराश्रित महिला को तत्काल निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ा गया। इसके अलावा दो पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड मौके पर ही बनवाए गए तथा एक दिव्यांग व्यक्ति को पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तराधिकार से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित न रखा जाए, और कृषक दुर्घटना बीमा योजना से जुड़े सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान प्राथमिकता से और संवेदनशीलता के साथ हो। जन सुनवाई का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि शिकायतों का निवारण तेज़ी से हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरुणिमा श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना