Hardoi News: बुधवार को डीएम एमपी सिंह ने बारिश के दौरान नगर पालिका परिषद कार्यालय पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने नाला-नाली सफाई का ब्योरा मांगा और पिछले दो वर्षों में किए गए व्यय और काम से जुड़ी पत्रावलियों को जांच के लिए कब्जे में ले लिया। कार्यालय परिसर में जलभराव और अभिलेखों के रख-रखाव पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने दो लिपिकों से जवाब-तलब किया।
डीएम ने बरसात से पहले नाले-नालियों की कराई गई सफाई का ब्योरा देखा और ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों की निविदा समय से न होने पर आपत्ति जताई। खर्चों के ऑडिट के संबंध में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पूर्व और वर्तमान लेखा लिपिक को फटकार लगाई। एजी कार्यालय की अंतिम ऑडिट रिपोर्ट न मिलने पर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य अनुभाग में सफाई कर्मचारियों का ब्योरा व्यवस्थित न होने और लिखित ड्यूटी आदेश न देने पर लिपिक को भी फटकार का सामना करना पड़ा। कर अधीक्षक के रजिस्टर की जांच करते समय अभिलेख सही न पाए जाने पर उन्होंने असलेखा श्रीवास्तव और पूर्व लिपिक संतोष यादव को फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी किया।
डीएम ने मार्ग प्रकाश लिपिक से स्ट्रीट लाइट का ब्योरा मांगा और रजिस्टर चेक किया। किराया वृद्धि की आवंटन शर्तों का पूरी तरह से पालन न करने पर लिपिक कमल किशोर को भी फटकार लगाई।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News: भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत