Hardoi News: जनपद में जन शिकायतों के निस्तारण के लिए नई पर्ची व्यवस्था लागू होने के बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तहसील और ब्लॉक स्तर पर नियमित जन सुनवाई के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन अलग-अलग समय पर मोबाइल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या अन्य माध्यमों से तहसील और ब्लॉक अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थिति की स्थिति में तहसीलदार उप जिलाधिकारी को, उप जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी को और खंड विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 23 सितम्बर को होगी सोलर पंप बुकिंग की पुष्टि: डॉ. नंद किशोर
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स