HomeहरदोईHardoi News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक और डीएम ने किया दौरा

Hardoi News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक और डीएम ने किया दौरा

Hardoi News: आज माननीय विधायक बिलग्राम-मल्लावां, आशीष सिंह आशू और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गंगा के बढ़ते जल स्तर से प्रभावित बिलग्राम के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मोटरबोट से कटरी बिछुइया, चिरंजी पुरवा और मक्कू पुरवा का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

विधायक और जिलाधिकारी की उपस्थिति में बाढ़ राहत किट का वितरण किया गया, जिसमें खाद्य सामग्री दी गई। विधायक आशीष सिंह ने कहा कि जिनके पास भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं है, उन्हें पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान राजस्व, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग की टीमें भी सक्रिय रूप से काम करती नजर आईं।

WhatsApp Image 2024 09 20 at 3.44
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते विधायक आशीष सिंह “आशू ” और डीएम एम पी सिंह

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बीमार लोगों को तुरंत दवाइयां उपलब्ध कराने और पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए पर्याप्त चारे और इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए।

गाँव के लोग प्रशासनिक व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे, और जिलाधिकारी ने बताया कि जल स्तर में जल्द ही कमी आएगी, क्योंकि वर्तमान में जल स्तर स्थिर है। विधायक आशीष सिंह ने आश्वासन दिया कि सरकार बाढ़ प्रभावितों की हर संभव सहायता कर रही है और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी न आने दें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राकेश सिंह, तहसीलदार अमित कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना