Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कक्ष में बेसिक, माध्यमिक, तकनीकी, और व्यावसायिक शिक्षा विभागों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई और कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बेसिक शिक्षा विभाग पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने मिशन कायाकल्प के तहत सभी बिंदुओं का पूर्ण संतृप्तीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन स्कूल भवनों का कार्य शीघ्र पूरा करने और जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को तेज करने की बात कही।
15 साल से पहले जर्जर हो चुके स्कूल भवनों के लिए तत्कालीन निर्माण प्रभारियों और अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही, ऐसे मामलों में निलंबन और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
जिलाधिकारी ने स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइनों को हटाने की कार्रवाई भी प्राथमिकता से करने का आदेश दिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के निर्माण में तेजी लाने और विद्यालयों में बर्तन खरीद के लंबित कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
गुणवत्ता और वित्तीय नियमों पर जोर
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बर्तनों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बर्तन खरीद के दौरान वित्तीय नियमों का कड़ाई से पालन और खरीद की सूचना पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिए गए। प्रधानाध्यापक से बर्तनों की संख्या का प्रमाण पत्र लेने और खंड शिक्षा अधिकारी से गुणवत्ता की जांच कर प्रमाण पत्र प्राप्त करने को भी कहा गया।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को शिक्षा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला
- Hardoi News: कर्ज से बचने के लिए सराफ ने गढ़ी झूठी चोरी की कहानी