Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज विवेकानंद सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सितंबर के अंत तक ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा किया जाए, अन्यथा संबंधित बीडीओ और बीईओ की जवाबदेही तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में चहारदीवारी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने और सभी स्कूलों में विद्युत संयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में किचन शेड के निर्माण को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी कछौना, पिहानी और हरपालपुर की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और उनका वेतन काटने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट भी मिला
- Hardoi News: भ्रष्टाचार और अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर किसानों ने घेरा ARTO दफ्तर
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स