HomeहरदोईHardoi News: भ्रष्टाचार और अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर किसानों ने घेरा...

Hardoi News: भ्रष्टाचार और अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर किसानों ने घेरा ARTO दफ्तर

Hardoi News: भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एआरटीओ कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नेताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में अवैध टैक्सी स्टैंडों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है, जबकि प्रशासन इसे रोकने में असफल साबित हुआ है। साथ ही, उन्होंने आरटीओ दफ्तर में भ्रष्टाचार के मामलों पर भी सवाल खड़े किए और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई।

प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने मुख्य रूप से दो प्रमुख मुद्दों को उठाया। पहला, शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी, टेम्पो और मैजिक स्टैंडों के कारण हो रही परेशानी। दूसरा, एआरटीओ दफ्तर में भ्रष्टाचार पर लगाम न कसने को लेकर उनकी शिकायत रही। उनका कहना था कि इन अवैध स्टैंडों से स्थानीय लोग और किसान दोनों परेशान हो रहे हैं और प्रशासन इस समस्या को नजरअंदाज कर रहा है।

किसान नेता रावेन्द्र सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो वे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एआरटीओ कार्यालय में ताला डालने पर मजबूर होंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एआरटीओ संजीव सिंह ने बताया कि किसानों की शिकायतें उनके संज्ञान में आई हैं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना