HomeहरदोईHardoi News: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कारगिल वीरों को किया सम्मानित

Hardoi News: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कारगिल वीरों को किया सम्मानित

Hardoi News: जिले में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण कर राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना था।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पी.के. वर्मा ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों, वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया।

मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “कारगिल विजय दिवस हमें भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान की गौरवशाली गाथा की याद दिलाता है। हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके परिवारों का भी हम आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने लालों को समर्पित किया।”

इस अवसर पर कर्नल अविजीत मेहता, सैनिक कल्याण अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा और नगर पालिकाध्यक्ष सुख सागर मिश्र सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में कुमाऊं रेजीमेंट के सिपाही और स्थानीय निवासी भी देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में शामिल हुए।

कार्यक्रम ने जिले में राष्ट्रभक्ति और सैन्य बलिदान के प्रति सम्मान की भावना को और प्रगाढ़ किया। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में शहीदों को नमन करते हुए देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना