Hardoi News: हरदोई जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर एक मार्च 2025 से गेहूं की खरीद शुरू होगी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंडी सचिवों को निर्देश दिए कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत गेहूं क्रय की सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।
गेहूं का समर्थन मूल्य
डीएम ने बताया कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को सरकारी केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यह पंजीकरण जनसेवा केंद्रों या वर्तमान में संचालित किसी भी धान क्रय केंद्र पर निःशुल्क कराया जा सकता है।
किसानों को जागरूक करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने हरदोई, माधौगंज, साण्डी, शाहाबाद और सण्डीला के मंडी सचिवों को निर्देश दिया कि किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। उन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, पोस्टर और बैनर के माध्यम से व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
क्या करें किसान?
- समय पर पंजीकरण कराएं ताकि गेहूं बिक्री में कोई परेशानी न हो।
- जनसेवा केंद्र या धान क्रय केंद्र पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।
- खरीद प्रक्रिया और मूल्य से संबंधित जानकारी के लिए मंडी अधिकारियों से संपर्क करें।
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाएं और अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए तैयार रहें।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: आरआरसी निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, 2 प्रधानों को किया तलब
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला