Hardoi News: प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी रामवीर सिंह ने जानकारी दी है कि भारत सरकार और इजराइल सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत इजराइल में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनएसडीसी (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) को इस प्रक्रिया की क्रियान्वयन संस्था के रूप में नामित किया गया है, जो पीआईबीए (इजराइल की सरकारी संस्था) के साथ मिलकर कार्य करेगी।
निर्माण श्रमिकों को फ्रेमवर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेंडिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग की श्रेणियों में इजराइल भेजा जाएगा। इसके लिए पात्रता की शर्तें निर्धारित की गई हैं, जिनमें उम्र सीमा 25-45 वर्ष, वैध पासपोर्ट (कम से कम 3 वर्ष की वैधता), संबंधित ट्रेड में 3 साल का कार्य अनुभव, और इजराइल में पहले कभी काम न किया हो, शामिल हैं।
इच्छुक श्रमिकों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का मूल्यांकन प्री-स्क्रीनिंग के रूप में जनपद के नोडल आईटीआई के प्रधानाचार्य और जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया जाएगा, जो चयन प्रक्रिया का पहला चरण है।
प्री-स्क्रीनिंग में सफल श्रमिकों को आरपीएल प्रमाणपत्र मिलेगा, जिसके बाद पीआईबीए द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस टेस्ट में सफल होने पर श्रमिकों के पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल की कार्यवाही की जाएगी।
यह प्रक्रिया श्रमिकों के चयन की एक चरणबद्ध प्रक्रिया है और अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को इजराइल भेजने का काम एनएसडीसी और पीआईबीए द्वारा किया जाएगा। जनपद के इच्छुक श्रमिक रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय या कॉल सेंटर नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 23 सितम्बर को होगी सोलर पंप बुकिंग की पुष्टि: डॉ. नंद किशोर
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स