HomeहरदोईHardoi News: पुलिस विभाग में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 181...

Hardoi News: पुलिस विभाग में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, एक साथ 181 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर

Hardoi News: एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले में 181 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है, जिसमें 19 हेड कांस्टेबल, 38 महिला कांस्टेबल और 124 कांस्टेबल शामिल हैं। यह निर्णय जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के दौरान लिया गया, जहां जिले की कानून व्यवस्था पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में एसपी जादौन ने लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत पुलिसकर्मियों का तबादला करने पर सहमति जताई और सभी संबंधित कर्मियों की तुरंत रवानगी और आमद दर्ज कराने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसपी जादौन ने यह भी निर्देश दिए कि थाना और कोतवाली में वर्षों से तैनात इन 181 पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द नए स्थान पर अपनी आमद दर्ज करानी होगी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था और प्रभावी रूप से बनाए रखी जा सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना