HomeहरदोईHardoi News: उर्दू अनुवादक को एसपी ने किया लाइन हाजिर

Hardoi News: उर्दू अनुवादक को एसपी ने किया लाइन हाजिर

Hardoi News: जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात प्रधान लिपिक को सोशल मीडिया पर धार्मिक तनाव फैलाने वाली पोस्ट के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकार अधिकारी को सौंप दी है, जिन्हें सात दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक उर्दू अनुवादक मो0 अहमद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट साझा की थी जो धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने वाली थी। यह पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमा जादौन ने तत्काल कार्रवाई की और लाइन हाजिर कर दिया। इस घटना से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।

पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का ऐसा कार्य न करें जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसमें सहयोग की आवश्यकता है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना