Hardoi News: पिहानी कस्बे में स्थित भारतीय इंटर कॉलेज में संविदा पर तैनात एक लिपिक ने अपने पड़ोसी दोस्त के घर जाकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम की है, जब संदीप यादव (28) ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी की।
संदीप पिहानी में श्याम रस्तोगी के मकान में किराए पर रहते थे। वह अपने दोस्त, बैंक कर्मी अनीस शुक्ला के घर गए थे। अनीस की पत्नी और बड़ा बेटा नोएडा गए हुए थे। शाम लगभग छह बजे जब अनीस बैंक से घर लौटे, तो उन्होंने गैलरी में संदीप का शव पड़ा पाया। पास में ही संदीप की पिस्टल भी थी।
घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह और कोतवाल सुनील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फोरेंसिक टीम के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जानकारी संदीप के परिजनों को दे दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, संदीप पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थे और वह पिछले सात दिनों से स्कूल भी नहीं गए थे। यह भी ज्ञात हुआ है कि उनकी स्थायी नियुक्ति का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। हाल ही में संदीप की शादी तय हुई थी, और गोद भराई का कार्यक्रम भी हो चुका था। चर्चा है कि शादी की तैयारी के चलते संदीप में और अधिक तनाव बढ़ गया था।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 23 सितम्बर को होगी सोलर पंप बुकिंग की पुष्टि: डॉ. नंद किशोर
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स