Hardoi News: चकबंदी समाप्ति को लेकर प्रशासन और किसानों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। किसानों का आरोप है कि चकबंदी प्रक्रिया को लेकर प्रशासन उनके साथ दोगला व्यवहार कर रहा है। पिहानी थाना के टेनी गांव में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारी पुलिस बल की तैनाती देखी गई। किसानों ने इस बैठक में मंतव्य फार्म भरवाने की प्रक्रिया का जोरदार विरोध किया।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व में किसानों ने चकबंदी को बंद कराने के लिए कई प्रदर्शनों का आयोजन किया था। किसानों का कहना है कि पहले ही 70 प्रतिशत किसानों ने मंतव्य फार्म भरकर चकबंदी समाप्त करने की मांग की थी, फिर दोबारा इस प्रक्रिया को शुरू करने का कोई औचित्य नहीं है। किसानों ने आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग के कुछ अधिकारी रिश्वत लेकर जबरन किसानों पर दबाव बना रहे हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला ने कहा कि इस मुद्दे पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत चकबंदी आयुक्त से मिलकर चकबंदी रोकने की मांग पहले ही कर चुके हैं। इसके बावजूद हरदोई प्रशासन किसानों पर जबरदस्ती कर रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है।
श्यामू शुक्ला ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती की, तो किसान हरदोई से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 और जतनगंज पुल तक विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी चकबंदी अधिकारी और हरदोई चकबंदी विभाग पर होगी। किसान पंचायत में चकबंदी अधिकारी और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों के लिए भाकियू पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 23 सितम्बर को होगी सोलर पंप बुकिंग की पुष्टि: डॉ. नंद किशोर
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स