Hardoi News: पिहानी कस्बे के मोहल्ला कोटकलां में स्थित एक देशी शराब की दुकान को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानांतरण के आदेश के बावजूद दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उसे बिना दुकान खोले लौटना पड़ा। यह दुकान आबादी वाले क्षेत्र में बड़ा चौराहा पर स्थित है, जिससे स्थानीय महिलाओं और छात्राओं को वहां से गुजरने में कठिनाई होती थी।
मोहल्ले की निवासी राम देवी, लक्ष्मी और अन्य महिलाओं ने आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की थी कि शराब की दुकान को इस क्षेत्र से हटाकर आबादी के बाहर स्थानांतरित किया जाए। 18 सितंबर को शिकायतकर्ताओं और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में जांच की गई, जिसके बाद अनुज्ञापी को दुकान हटाने के निर्देश दिए गए थे।
अनुज्ञापी ने दूसरी जगह के लिए प्रस्तावित स्थान की चौहद्दी आबकारी कार्यालय में जमा कर दी, जिसके बाद आबकारी निरीक्षक ने नई जगह का निरीक्षण कर दुकान को तीन दिनों में स्थानांतरित करने के आदेश दिए। हालांकि, आरोप है कि इन आदेशों के बावजूद दुकान उसी जगह पर खुलने का प्रयास हो रहा था।
मंगलवार को सुबह मोहल्ले की महिलाओं – रानी, कलावती, रामदेवी, लक्ष्मी, सलोनी, मंजू, रामबेटी, सोनी, नीरा, प्रीती और रामरती – ने दुकान के सामने इकट्ठा होकर विरोध किया। उन्होंने सेल्समैन से कहा कि स्थानांतरण के आदेश के बावजूद दुकान खोलने का प्रयास गलत है। महिलाओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक दुकान आबादी क्षेत्र से बाहर नहीं हटाई जाती, वे विरोध करती रहेंगी।
दुकान को महज पचास मीटर की दूरी पर स्थानांतरित किया गया है, जिसे स्थानीय निवासियों ने समस्या का समाधान न मानते हुए खानापूर्ति करार दिया है। स्थानीय निवासी विशद मिश्रा, रुपेश, कौसर और विशाल आदि ने बताया कि दुकान के बड़े चौराहे पर होने से और भी ज्यादा परेशानियां होंगी, क्योंकि आसपास धर्मस्थल और स्कूल मौजूद हैं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: 23 सितम्बर को होगी सोलर पंप बुकिंग की पुष्टि: डॉ. नंद किशोर
- Hardoi News: पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची फर्जी लूट की कहानी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स