HomeहरदोईHardoi News: बेख़ौफ़ चोर, थाने से कुछ दूरी पर सेंधमारी, 75 हजार...

Hardoi News: बेख़ौफ़ चोर, थाने से कुछ दूरी पर सेंधमारी, 75 हजार नकद और हजारों की शराब चोरी

Hardoi News: बघौली थाना क्षेत्र में उस समय चोरी की बड़ी घटना सामने आई जब एसपी ने रात में उसी थाने का निरीक्षण कर अपराधियों में खौफ पैदा करने की कोशिश की थी। चोरी की यह वारदात थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित दो शराब की दुकानों में हुई, जहां चोरों ने सेंधमारी कर नकदी और शराब पर हाथ साफ कर दिया।

कस्बे की अंग्रेजी शराब की दुकान और तेरवा रोड क्रॉसिंग पर स्थित देशी शराब के ठेके पर चोरों ने धावा बोला। चोर 75 हजार रुपए की नकदी, हजारों रुपए की शराब और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर चोरी करके ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम और पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।

बघौली कस्बे में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान, जो कि लखनऊ के बालागंज निवासी सुनीता जायसवाल के नाम से है, के सेल्समैन कुलदीप तिवारी ने बताया कि वह रात में दुकान बंद करके घर चला गया था। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचा, तो उसने देखा कि दुकान में सेंधमारी हो चुकी थी। शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं, और 42 हजार रुपए नकद गायब थे। इसके अलावा, चोर शराब भी चुरा ले गए।

इसी तरह, बघौली कस्बे में तेरवा रोड क्रॉसिंग पर स्थित संजय द्विवेदी की देशी शराब की दुकान पर भी चोरों ने सेंधमारी की। यहां से चोर 32,550 रुपए नकद और 178 पौव्वे देशी शराब चुरा ले गए। दुकान के सेल्समैन सतीश शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह आसपास के लोगों ने उसे चोरी की जानकारी दी। चोर यहां से भी सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर चुराकर ले गए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना