Hardoi News: हरदोई के पिहानी ब्लॉक क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेतृत्व में किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। किसानों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उनकी समस्याओं के प्रति प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा है, जिसके चलते उन्हें त्योहारों पर भी अपने घरों से दूर धरने पर बैठना पड़ रहा है।
किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि इस बार भाई दूज के पर्व पर किसानों के भाइयों का मस्तक सूना रहा, क्योंकि वे अपनी मांगों को लेकर धरने पर मजबूर बैठे हैं। उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो जल्द ही चकबंदी आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें –
- रतन टाटा की जीवनी, शिक्षा, विवाह, नेटवर्थ, धर्म, परिवार
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स
श्यामू शुक्ला ने बताया कि 9 अक्टूबर से किसान जहानीखेड़ा में जतनगंज पुल के पास अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि टेनी गांव में चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त कराने की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है, जिससे किसानों में नाराजगी है।
किसानों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस धरना प्रदर्शन में राजपाल गुप्ता, ओमपाल सिंह, रघुवीर दुल्हापुर, अतुल यादव और ऋषिपाल सहित कई किसान नेता शामिल रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में महिला की गला घोंटकर हत्या
- Hardoi News: टुकड़ों में मिला 11 वर्षीय मासूम का शव
- Hardoi News: नाबालिग से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार