HomeहरदोईHardoi News: चलती बस से 8 लाख के जेवरात चोरी, परिचालक पर...

Hardoi News: चलती बस से 8 लाख के जेवरात चोरी, परिचालक पर मिलीभगत का आरोप

Hardoi News: कोतवाली देहात क्षेत्र में रोडवेज बस में सफर कर रहीं दो महिलाओं के साथ हुई चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। अनंग बेहटा गांव की निवासी मधु देवी और उनकी देवरानी सलोनी अवस्थी के ट्रॉली बैग से लगभग 8 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए। इस घटना में बस परिचालक की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं अपने मायके में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए हरदोई से बस में सवार हुई थीं। बस अड्डे से ही दो युवक बिना टिकट बस में चढ़े और सफर के दौरान लगातार परिचालक से बातचीत करते रहे।

बताया जा रहा है कि परिचालक के इशारे पर ही दोनों संदिग्ध युवकों ने महिलाओं के बैग को खिसकाकर उनके सामने खड़े हो गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

युवक सफर के दौरान अलग-अलग स्टॉप, काला आम और शुक्लापुर पर उतर गए। जब महिलाएं प्रताप नगर में अपने भतीजे के साथ बस से उतरीं और घर पहुंचकर बैग की जांच की, तो उन्होंने पाया कि बैग कटा हुआ है और उसमें रखा जेवरात का पर्स गायब है।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली शहर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बस परिचालक की भूमिका पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि उस पर चोरों से मिलीभगत का शक जताया जा रहा है। पुलिस जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना