Hardoi News: कोतवाली देहात क्षेत्र में रोडवेज बस में सफर कर रहीं दो महिलाओं के साथ हुई चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। अनंग बेहटा गांव की निवासी मधु देवी और उनकी देवरानी सलोनी अवस्थी के ट्रॉली बैग से लगभग 8 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए। इस घटना में बस परिचालक की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं अपने मायके में तिलक समारोह में शामिल होने के लिए हरदोई से बस में सवार हुई थीं। बस अड्डे से ही दो युवक बिना टिकट बस में चढ़े और सफर के दौरान लगातार परिचालक से बातचीत करते रहे।
बताया जा रहा है कि परिचालक के इशारे पर ही दोनों संदिग्ध युवकों ने महिलाओं के बैग को खिसकाकर उनके सामने खड़े हो गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
युवक सफर के दौरान अलग-अलग स्टॉप, काला आम और शुक्लापुर पर उतर गए। जब महिलाएं प्रताप नगर में अपने भतीजे के साथ बस से उतरीं और घर पहुंचकर बैग की जांच की, तो उन्होंने पाया कि बैग कटा हुआ है और उसमें रखा जेवरात का पर्स गायब है।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली शहर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बस परिचालक की भूमिका पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि उस पर चोरों से मिलीभगत का शक जताया जा रहा है। पुलिस जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में 19 शिक्षक बर्खास्त
- Hardoi News: आरआरसी निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, 2 प्रधानों को किया तलब
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास